Home » सिरसा » ब्राह्मण सेवा समिति ने की सिरसा से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग

ब्राह्मण सेवा समिति ने की सिरसा से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग

Facebook
Twitter
WhatsApp
32 Views

सिरसा। ब्राह्मण सेवा समिति सिरसा के प्रधान रोशन लाल वशिष्ठ व यशपाल शर्मा ने रेल मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र भेजकर सिरसा से लंबी दूरी की गाडिय़ां चलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि सिरसा विभिन्न धार्मिक डेरों, व्यापारिक स्थलों, शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी तथा एयर फोर्स हैडक्वाटर होने के साथ-साथ ग्रामीण आंचल से घिरा हुआ क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि यहां यूपी व बिहार से कार्य करने वाले एवं साउथ व तेलंगाना साइड से एयरफोर्स में कार्य करने वाले कर्मचारियों का आना-जाना रहता है, जिसके लिए उन्हें दिल्ली व नई दिल्ली से गाडिय़ों को पकडऩा पड़ता है, जिस कारण उनका काफी समय व्यर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि सिरसा में रेलगाड़ी विस्तार की काफी संभावना है, यदि इस ओर ध्यान देते हुए बरौनी से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी क्लोन एक्सप्रेस को सिरसा तक बढ़ाया जाए, नई दिल्ली से हिसार वाया महम, रोहतक, हांसी होते हुए सिरसा तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए तथा बेंगलुरु से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को सिरसा तक बढ़ाया जाए व हैदराबाद से नई दिल्ली आने वाली गाडिय़ों को सिरसा तक बढ़ाने की व्यवस्था की जाए तो लाखों लोगों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices