विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बदले किसी दूसरे विधायक को चुनकर कर सकती है।
Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। खबरों की मानें, तो कांग्रेस इसकी शुरुआत विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बदले किसी दूसरे विधायक को चुनकर कर सकती है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई को विधायक दल का नेता बनाकर एक बड़ा दांव खेल सकती है। हालांकि, चंद्रमोहन भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट से नहीं है : हरियाणा में होंगे 2 डिप्टी CM, मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरे हो सकते हैं शामिल, नायब सैनी बनेंगे मुख्यमंत्री
ऐसे में अगर चंद्रमोहन बिश्नोई को विधायक दल का नेता बनाया गया तो हुड्डा गुट के नेता विरोध कर सकते हैं। खबर है कि दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने इस बात के संकेत दे दिए है कि पार्टी अब कुछ सख्त कदम उठा सकती है। बता दें कि हरियाणा में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने किसी नेता का नाम लिए बिना कहा था कि हरियाणा में कुछ नेताओं ने अपने हित को पार्टी से ऊपर समझा। हालांकि, राहुल गांधी के इस बयान के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा ने चुप्पी साध ली है। वरना चुनाव से पहले दोनों सीएम पद को लेकर दावा कर रहे थे।