चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए ।
मोटरसाइकिल रेहड़ी व फिटर रेहड़ा का जुगाड़ बनाने वाले मिस्त्रियों के
खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई ।
सिरसा…………पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने यातायात थाना प्रभारी सहित
जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आमजन के
जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले तथा हादसों को न्यौता देने वाले जुगाड़
बनाकर रोड़ पर चलने वाले मोटरसाइकिल रेहड़ी तथा फिटर रेहड़ा भविष्य में
सड़क पर नजर नही आने चाहिए । उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है की कुछ
लोग अपने मोटरसाइकिल के पीछे रेहड़ी जोडक़र तथा फिटर रेहड़ो का इस्तेमाल
कर माननीय अदालत तथा यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे है,इसलिए
ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों को इंपाउड
करें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल रेहड़ी तथा फिटर रेहड़ा
अक्सर सड़क हादसों को न्यौता देते है । इस संबंध में जानकारी देते हुए
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे वाहनों के साइड में लोहे की रॉड या पाइप लगी
रहती है जो साथ में चल रहे दुसरे वाहन चालकों को भारी नुकसान पहुंचा सकती
है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को
निर्देश दिए है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाका में ऐसे जुगाड़
तैयार करने वाले मिस्त्रियों के बारे में पता लगाए तथा उनके खिलाफ कड़ी
कानूनी कार्रवाई करें । पुलिस प्रशासन की औऱ से आमजन से कहा गया है कि वे
वाहनों को अपने मन मुताबिक मॉडिफाई करवाकर सडक़ पर न लाएं क्योकिं यह
माननीय अदालत व यातायात नियमों का उल्लंघन है । उन्होंने कहा कि माननीय
अदालत के आदेशों व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत
में बख्सा नही जाएगा । इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान करते
हुए कहा है कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर
चले ताकि भविष्य में दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो सके । उन्होने कहा कि
वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर खुद की व दूसरों की जान
जोखिम में नहीं डालनी चाहिए ।



