Home » हरियाणा » सिरसा पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत 89 जगहों पर सर्च

सिरसा पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत 89 जगहों पर सर्च

Facebook
Twitter
WhatsApp
3 Views

ऑपरेशन चलाकर हत्या आरोपी सहित नौ लोग पुलिस गिरफ्त में  ।
23 ग्राम हेरोइन,1090 नशीली गोलियां,अवैध पिस्तौल व तीन जिंदा
कारतूस,1280 रुपये जुआ राशि बरामद,हत्या आरोपी सहित,नौ लोग काबू ।
सिरसा…… पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक
दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा एक दिसंबर से 31 दिसंबर
2025 तक ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान के तहत सिरसा पुलिस अपराधियों
की धर-पकड़ के लिए लगातार ताबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही  । इस अभियान के
तहत सिरसा के सभी थाना प्रभारियों/पुलिस चौकी इंचार्जो ने अपने-अपने
क्षेत्राधिकार में ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान चलाकर शहर व गांवों
के करीब 89 जगहों पर दबिश देकर सर्च अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ 4
मामलें दर्ज कर हत्या आरोपी सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस
अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि जिला एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने
महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा की परमार्थ
कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से आरोपी ओमप्रकाश उर्फ धौलू पुत्र मनी राम निवासी
गली नंबर एक परमार्थ कॉलोनी सिरसा को काबू कर उसके कब्जा से हजारों रुपए
की 10 ग्राम हेरोइन सहिंत गिरफ्तार किया है । जबकि जिला की एबीवीटी स्टाफ
सिरसा की एक पुलिस टीम ने नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के गांव नीमला में
वाटर  वर्कस के नजदीक से दो नौजवान युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर
लिया है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी
रुपेश कुमार पुत्र आदराम निवासी वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद को गिरफ्तार कर
उसके कब्जा से 6 ग्राम 99 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है जबकि दूसरे आरोपी
विक्रम सिंह पुत्र जयदलाल निवासी नीमला को 7 ग्राम 98 मिलीग्राम हेरोइन
हेरोइन बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ
अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच ऐलनाबाद पुलिस को सौंपी गई है । पुलिस
अधीक्षक ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस
टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नजदीक पीर दरगाह
गांव झोरड़ नाली क्षेत्र से एक युवक हरवंश लाल पुत्र वीरभान निवासी गांव
झोरड़नाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व तीन
जिंदा कारतूस सहित काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर सिरसा में शस्त्र अधिनिमय
के तहत मामला दर्ज जांच शुरु की गई है । जांच के दौरान जो भी व्यक्ति
अवैध हथियार रखने के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान यातायाय
थाना प्रभारी ने कार चालक ऋषि  पुत्र अमरपाल निवासी ई-ब्लॉक सिरसा की कार
की तलाशी ली तो उसके कब्जा से 1090 नशीली गोलियां बरामद कर आगामी
कार्रवाई  हेतू ड्रग्स कंट्रोलर विभाग सिरसा के हवाले की गई है ।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली
करते हुए नंद लाल पुत्र कृष्ण लाल निवासी वार्ड़ नंबर 2 ऐलनाबाद को नजदीक
वाटर वर्कस वार्ड नंबर 17 ऐलनाबाद क्षेत्र से 1280 रुपए की सट्टा राशि के
साथ काबू कर ऐलनाबाद थाना मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि सर्दी के मौसम के मद्देनज़र रात्रि
के समय बस स्टैंड,सार्वजनिक स्थल या अन्य जगहों पर पुलिस लगातार गश्त कर
रही है, और जरुरतमंद 63 लोगों की पहचान कर जिला प्रशासन व समाजसेवी
संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित कर कंबल भोजन पानी की उचित व्यवस्था करवाई
गई है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि आजनन के हितों की रक्षा
करना हमारा नैतिक कर्तव्य है,इसलिए रात्रि के समय भूखे-प्यासे लोगों की
पहचान कर जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओ से समन्वय स्थापित कर उनको
भोजन-पानी की उचित व्यवस्था करवाई जा रही है । । उन्होंने कहा कि सिरसा
पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत अपराधियों की धर-पकड़ के लिए
पुलिस की टीमें गाँव-गाँव, शहर-शहर नशा तस्करी, जुआरी, सटोरिओं और
आवारागर्दी व नशा तस्करों व अवैध रुप से चलाए जा रहे खुर्दे संचालकों के
खिलाफ कॉम्बिंग ऑपेरेशन के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए 23 व्यक्तियों को
172 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि
‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान का उदेश्य अपराध एवं अपराधियों पर
कारगर ढ़ग से अंकुश लगाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना ही पुलिस
की पहली प्राथमिकता है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices