पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में आरोपी सुनील कुमार पुत्र केवल राम निवासी लोहायत जोधपुर राजस्थान को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 25.04.2020 को थाना शहर पुलिस ने आरोपी बब्बू पुत्र दर्शन सिंह वासी दारेवाला हाल प्रताप नगर मंडी डबवाली, महिला निवासी प्रताप नगर चौटाला रोड मंडी डबवाली ,राजेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र उर्फ छिन्दा पुत्र बृज लाल निवासी केहरवाला व राकेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र गोविंद राम निवासी गोरीवाला को 16 हजार गोलियां TRAMADOL HYDROCHLORIDE TABLET 100 MG मार्का CLOVIDOL -100 सहित गिरफ्तार करके बन्द जेल करवाया गया था । पकड़े गये आऱोपी सुनील कुमार द्वारा ही आरोपियों को नशीली गोलियां बेची गयी थी । जांच के दौरान आरोपी को काबू करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।