पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर पुलिस ने धोखाधड़ी करके खाते मे रुपये निकालने के मामले में आरोपी साहिल अली पुत्र जाहिद अली निवासी गांव लीलन शामली उ.प्र. को शामिल जांच करके न्यायिक कार्यवाही अमल लाई गई ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 25.11.2024 को परमिंदर सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी वार्ड नम्बर 19 मंडी डबवाली की शिकायत पर कि उसके यूनियन बैंक के खाता नम्बर 241910100077230 से 17700 रुपये नामपता नामालूम व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके निकाल लिए है । जिसका ट्रांजैक्शन आईडी 427718635934 है । उसे तब पता चला जब उसके पास 17700 रुपये डेबिट होने का टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ । जिस पर मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के दौरान आरोपी को शामिल जांच किया गया है ।