Home » सिरसा » स्व. महिपाल की स्मृति में लगा नेत्र जांच शिविर

स्व. महिपाल की स्मृति में लगा नेत्र जांच शिविर

Facebook
Twitter
WhatsApp
138 Views
100 नेत्र रोगियों की हुई जांच
सिरसा। समाजसेवी स्व. कुंजविहारी महिपाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनकी धर्मपत्नी राधादेवी के सान्निध्य में बाबा बिहारी नेत्रालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 100 मरीजों ने अपना पंजीकरण करवाया और आंखों की जांच करवाई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरू गिजवानी व उनकी टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की। जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया, उन्हें ऑपरेशन के लिए तारीख दी गई। शिविर के शुभारंभ पर सभी अतिथियों ने स्व. कुंजविहारी महिपाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। शिविर के साथ-साथ यहां भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। स्व. महिपाल के पुत्र सीए आनंद महिपाल ने कहा कि उनके पिता कुंजविहारी महिपाल आजीवन जरूरतमंदों की सहायता करते रहे और दीन दुखियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्हीं की प्रेरणा से आज उनका परिवार उनके पदचिह्नों पर चलते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को निभा रहा है। इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रशेखर महिपाल, बाबा बिहारी नेत्रालय के चेयरमैन प्रवीण बागला, सचिव चंद्रशेखर महिपाल, कोषाध्यक्ष सुमित चाचाण व ट्रस्टी विकास गर्ग सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices