वार्ड 20 के निवासियों व विभिन्न बाजारों में हुआ रातुसरिया का स्वागत
सिरसा। निकाय चुनावों में वार्ड नंबर 20 से भाजपा-हलोपा-एनडीए समर्थित उम्मीदवार संजीव रातुसरिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य बाजार व वार्ड में पैदल रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। प्रत्याशी संजीव रातुसरिया के साथ-साथ समर्थकों ने भी वार्डवासियों से उनके समर्थन में वोटों की अपील की। वार्ड सहित बाजारों में भी संजीव रातुसरिया को अपार समर्थन मिला और लोगों ने कोई नहीं है टक्कर में, क्यूं पड़े हो चक्कर में के नारे लगाकर समर्थन दिया। लोगों के अपार समर्थन व स्नेह से माहौल एकतरफा संजीव रातुसरिया के पक्ष में हो गया है। लोगों ने भी संजीव रातुसरिया के परिवार द्वारा की जा रही समाजसेवा को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें तन-मन-धन से समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया है।
पैदल रोड शो से पूर्व मंदिर में की पूजा अर्चना:
संजीव रातुसरिया ने सूरतगढिय़ा बाजार स्थित बेरियोंवाली गली में अपने कार्यालय से पैदल रोड शो का आगाज किया। सर्वप्रथम उन्होंने गली में एक घर में चल रहे कीर्तन के दौरान जाकर पूजा अर्चना की और ज्योत जलाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वार्ड में गली-गली में वोट मांगने के लिए निकले तो लोगों ने फूल मालाओं के साथ-साथ लड्डूओं से स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। जिस प्रकार पैदल रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा, उसने तय कर दिया कि वार्ड की जनता के मन क्या है।