15 Views
सिरसा,20 मार्च। नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि से रानियां हलके से सरपंच व् पदाधिकारीयों ने मुलाकात की व् उन्हें जीत की बधाई दी | तो वही चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि जी उनका धन्यवाद करते हुए कहा की ये जीत मेरी नहीं ये जीत आप सब की जीत है साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह से लोग आए दिन इतना प्यार और स्नेह दे रहे है में इनका सदा ही आभारी रहूँगा , साथ ही सिरसा में किसी भी काम की कमी नहीं होने दूंगा , एक ईमानदारी व्यक्ति की तरह से अपना क्रर्तव्य निभाऊंगा | आने वाले दिनों में आप देखंगे की सिरसा में जो विकास कार्य रुके हुए वो तेज़ी से कार्य होंगे , मौजूदा लोग सरपंच निर्जन सिंह , शमशेर सिंह सरपंच अभोली , जसपाल , तरसेम सिंह फिरोजाबाद , सुनील सरपंच ढाणी प्रताप सिंह, गुरुचरण सिंह सरपंच, गुरपाल सिंह ,