4 Views
करनाल में यूपी बॉर्डर की घटना
करनाल में पानीपत पुलिस की टीम पर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग कर दी। बदमाश गाड़ी में भाग रहे थे। UP बॉर्डर पर उनकी गाड़ी पलट गई। इसमें 2 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए।
पानीपत हेडक्वार्टर के डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। आरोपियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बदमाश भाई हैं। इसने गाड़ी से चोरी की बैटरियां बरामद हुईं।