Home » देश » पेयजल संकट को लेकर पूर्व पार्षद ने लिखा सीएम को पत्र

पेयजल संकट को लेकर पूर्व पार्षद ने लिखा सीएम को पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
4 Views

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग
वार्ड नंबर 19 की पूर्व नगरपार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा और उपायुक्त सिरसा को पत्र लिखकर उनके वार्ड में पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है। गुरुवार को लिखे पत्र में पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले कई दिनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। बिजली कटों, नहरी पानी की कम सप्लाई और नहरों में कम पानी के कारण यह संकट और भी गंभीर हो गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड की विभिन्न गलियों में पीने की सप्लाई टयूबवेल के सहारे चल रही है परंतु गुरुवार सुबह रानियां बाजार रेडक्रॉस भवन में लगे टयूबवेल खराब होने से वार्ड की विभिन्न गलियों में पानी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि जब इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे फोन तक नहीं उठाते। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। नीतू सोनी ने बताया कि
वार्डवासी पहले ही कम पानी की किल्लत से त्रस्त हैं, ऐसे में टयूबवेल खराब होने से लोगों में पानी को लेकर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को पानी का टयूबवेल जल्द ठीक करवाने और पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल करवाने के आदेश पारित करें ताकि वार्ड के लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices