Home » देश » लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ 51 हजार रूपये की घोषणा के साथ रामराये प्राचीन सुनार धर्मशाला के बने महाट्रस्टी :

लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ 51 हजार रूपये की घोषणा के साथ रामराये प्राचीन सुनार धर्मशाला के बने महाट्रस्टी :

Facebook
Twitter
WhatsApp
23 Views

सोनी समाज की अनूठी पहल बेटी डा सिमरन सोनी ने सुनार धर्मशाला समिति रामराये की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ इंजि0 वेदप्रकाश सोनी मुकलान रहे मुख्यातिथि जींद , 2 जून :– हरियाणा के ऐतिहासिक एवं धार्मिक गांव रामराये में सोनी समाज ने बेटियों के मान-सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए एक अनूठी पहल की है। सोनी समाज ने मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला समिति रामराये की नई कार्यकारिणी ने सोनी समाज के दानी सज्जनों,ट्रस्टी दानवीरों एवं मौजिज व्यक्तियों की गरीमामयी उपस्थिति में पद,गोपनीयता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। रामराये स्थित सुनार धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रियंशी के साथ होनहार बेटी डा सिमरन सोनी ने संस्था के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों को शपथ दिलाकर समाज में मिसाल पेश की। कार्यक्रम में व्यापारिक पोत परिवहन क्षेत्र के तकनीकी निदेशक इंजि0 वेदप्रकाश सोनी मुकलान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में समिति के नवनियुक्त सचिव एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने बतौर महाट्रस्टी 51 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्य सलाहकार रामनिवास पुट्टी व सह-कोषाधायक्ष तिलकराज,सक्रिय सदस्य साधूराम,रामानन्द सोनी व सुरेशचंद्र सिसाय,इंजि0 वेदप्रकाश मुकलान,डा सिमरन सुपुत्री राजेन्द्र सोनी सह-सचिव ने बतौर ट्रस्टी प्रत्येक द्वारा 11000 रूपये के हिसाब से 77 हजार रूपये समिति को देने की घोषणा की। इससे पहले डा सुन्दरसिंह शीलवंत बापौडा़ 11 हजार रूपये देकर समिति के ट्रस्टी मैम्बर बन चुके हैं। डा सिमरन सोनी ने कहा कि मैं शपथ ग्रहण करवाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरे लिए यह ऐतिहासिक पल है। मुझ जैसी बेटी को मान-सम्मान देकर समिति की समस्त नई कार्यकारिणी व सोनी समाज ने बेटियों को आगे लाने एवं प्रोत्साहित करने का सराहनीय काम किया है। शपथ लेने वाले समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों में प्रधान पुरूषोतम सोनी बडा़ला,कार्यकारी प्रधान रविन्द्र आर्य, सचिव एवं सुरेन्द्र कुमार वर्मा,उपप्रधान विकास कुमार, सह-सचिव राजेन्द्र सोनी, सह-कोषाध्यक्ष तिलकराज उर्फ पप्पू सुनार,मुख्य संरक्षक राजबीर उर्फ भीरा सोनी नारनौंदिया,संरक्षक संजय वर्मा, मुख्य सलाहकार रामनिवास सोनी पुट्टी,आडिटर मनफूलसिंह,सक्रिय सदस्य के तौर पर संजीव कुमार सिवाहा,साधूराम सोनी,रमेश सोनी,राममेहर,सुरेश,महेन्द्रसिंह,ट्रस्टी मैम्बर डा सुन्दरसिंह शीलवंत व अन्य भी शामिल रहे। कार्यक्रम में सुरेश कुमार ने 5100 रूपये ,राममेहर व रविन्द्र आर्य ने 1100 -1100 रूपये सहित सोनी समाज के अन्य कई लोगों ने भी संस्था को सहयोग राशि दी। इस मौके पर सभी ट्रस्टी मैम्बरों एवं रामराये गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक शर्मा सुपुत्र गंगाप्रसाद(प्रसादा) एवं पंचायत समिति मैम्बर मुकेश सैनी को भी विशेष सम्मान दिया गया। इससे पहले सुनार समाज के लोगों ने तालियों की गड़गडा़हट के साथ फूलों की मालाएं पहनाकर और बैज लगाकर नई कार्यकारिणी का अभिनंदन किया। नवनियुक्त प्रधान पुरूषोतम ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को बेखूबी निभाएंगें और समाज के हितों के लिए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेगें। नवनियुक्त सचिव सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और समिति के लिए एक नये अध्याय की शुरूआत हो रही है। समिति का लक्ष्य प्राचीन सुनार धर्मशाला रामराये के जीर्णोद्धार,नवीनीकरण एवं संजोने के साथ-साथ सोनी समाज के हितों एवं अधिकारों के लिए संगठन को मजबूत बनाना है ताकि वर्षों से उपेक्षित सोनी समाज की आबादी के हिसाब से राज व अन्य क्षेत्रों में भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके और समाज का उत्थान व कल्याण सम्भव हो सके। इस मौके पर सोनी समाज के जयप्रकाश सोनी, कृष्ण सहदेव नहला,सुभाष सोनी,राजा सोनी, अशोक वर्मा,कर्णसिंह हांसी,सुभाषचंद्र,महेन्द्रसिंह खिप्पल,अनिल कुमार,राजकुमार,सुरेश खिप्पल, सोहनलाल,बलविन्दर,कृष्ण सोनी महम,बनारसी बामला,रामपाल आर्य,सत्यनारायण,महावीर सिसाय,सत्यव्रत व रमेशचंद्र आर्य महेन्द्र,सत्यनारायण,नंदलाल बडौ़दा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices