Home » दुनिया » सीयू प्रोफेसर का दो बेटियों के साथ हुआ संस्कार, कार में आग लगने से हुई थी मौत

सीयू प्रोफेसर का दो बेटियों के साथ हुआ संस्कार, कार में आग लगने से हुई थी मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
94 Views

मृतक प्रोफेसर व उसकी दोनों बेटियों के शव कल शाम को ही सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए थे। सोमवार सुबह करीब 9:50 पर तीनों के शवों को पहले सेक्टर-7 स्थित इनके घर पर लाकर रखा गया और परिजनों को अंतिम दर्शन करवाए गए। इसके बाद शवों को संस्कार के लिए ले जाया गया।

Chandigarh: CU professor cremated with two daughters, died due to car fire

दिल्ली हाईवे पर शाहबाद के पास शनिवार की देररात को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर संदीप व उनकी दोनों बेटियों का सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में संस्कार कर दिया गया है। उनके संस्कार में रिश्तेदार या परिजन ही नहीं बल्कि शहर के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। मृतक संदीप के भाई ने तीनों की चिताओं को अग्नि दी। इस दौरान सबकी आंखें काफी नम थी जबकि हादसे में घायल भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

बता दें कि दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे-44 पर शनिवार देर रात चलती अर्टिगा कार में आग लगने से मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर संदीप कुमार (37) और उनकी दो बेटियों परी (6) व खुशी (10) की जलकर मौत हो गई। कार में सवार प्रोफेसर संदीप की पत्नी लक्ष्मी, मां सुदेश और भाभी आरती को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। कार चला रहे प्रोफेसर के छोटे भाई सुशील व उनका 10 साल का बेटा यश सुरक्षित हैं। कार में आठ लोग सवार थे। प्रोफेसर संदीप सोनीपत स्थित पैतृक गांव रमाणा में दिवाली मनाकर चंडीगढ़ लौट रहे थे।

Chandigarh: CU professor cremated with two daughters, died due to car fire

कार चला रहे सुशील कुमार ने बताया कि वह और उनके भाई प्रोफेसर संदीप परिवार के साथ दीपावली मनाने अपने गांव रेहमाना गए थे। शनिवार रात करीब 8:40 बजे वे सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए चले थे। रात करीब 11 बजे मोहड़ी गांव के पास उनकी चलती कार की डिग्गी में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई, जिसके बाद कार लॉक हो गई और सभी उसमें फंस गए। इसके बाद आग बढ़ गई और डिग्गी में बैठे सभी बच्चे झुलस गए। सुशील ने कड़ी मशक्कत के बाद कार लॉक खोला, लेकिन तब तक कार सवार लोग बुरी तरह झुलस गए थे।
राहगीरों ने अन्य कार के माध्यम से परिवार के सदस्यों को निकटवर्ती आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्रो. संदीप, परी व खुशी (10) को मृत घोषित कर दिया था। परिवार के सदस्य नरेश कुमार ने बताया कि संदीप की पत्नी लक्ष्मी की हालत भी पीजीआई में गंभीर बनी हुई है।
Chandigarh: CU professor cremated with two daughters, died due to car fire

दम घुटने व जलने से हुई बेटियों की मौत
फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि प्रोफेसर संदीप की मौत दम घुटने हुई है। संदीप हृदय रोगी भी थे। उनका दिल का ऑपरेशन हो चुका था। उसका चेहरा और बाजू ही झुलसा था, जबकि दोनों बच्चियों की मौत दम घुटने और जलने से हुई है।
Chandigarh: CU professor cremated with two daughters, died due to car fire

गांव में दिवाली मनाने आया था परिवार
सोनीपत के गांव रहमाणा में परिवार संग दिवाली की खुशियां मनाकर वापस चंडीगढ़ लौट रहे प्रोफेसर संदीप व दो बेटियों की मौत व पांच सदस्यों के घायल होने से गांव में मातम पसर गया है। प्रोफेसर का परिवार साढ़े तीन दशक पहले चंडीगढ़ में बस गया था, लेकिन हर त्योहार पर परिवार के सदस्य गांव में आकर खुशियां मनाते थे। दिवाली मनाकर लौट रहे थे कि कुरुक्षेत्र में हुए हादसे ने तीन सदस्यों को सदा के लिए परिवार से जुदा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices