Home » पंचकुला » हरियाणा के मंत्रियों को कोठियां हुई अलॉट: “गब्बर” को नहीं मिला बंगला नंबर 32

हरियाणा के मंत्रियों को कोठियां हुई अलॉट: “गब्बर” को नहीं मिला बंगला नंबर 32

Facebook
Twitter
WhatsApp
73 Views

HARYANA MINISTERS GET NEW BUNGALOWS

चंडीगढ़: हरियाणा में सैनी सरकार के 10 मंत्रियों को बुधवार को नए बंगले आवंटित किए गए हैं. हालांकि हरियाणा के गब्बर अब तक वेटिंग लिस्ट में हैं. कृष्ण बेदी भी वेटिंग लिस्ट में ही हैं. वहीं, श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम को चंडीगढ़ के सेक्टर सात में कोठियां दी गई है. वहीं, विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा पड़ोस में रहेंगे.

जानिए किसे मिला कौन सा बंगला: दरअसल बुधवार को सैनी सरकार के 10 मंत्रियों को नए बंगले दिए गए हैं. विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां दी गई है. वहीं, मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर 3 में 32 नंबर की कोठी दी गई है. सेक्टर-5 में 52 नंबर का सरकारी आवास राव नरबीर सिंह को दिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम को चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में कोठियां अलॉट की गई है. श्रुति को सेक्टर 7 के 72 नंबर की कोठी आवंटित हुई है. रणबीर गंगवा को 73 और गौरव गौतम को 75 नंबर का सरकारी आवास मिला है. इसके अलावा आरती सिंह राव इसी सेक्टर के 82 नंबर सरकारी आवास में रहेंगी. डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को सेक्टर 16 का 239 नंबर का सरकारी आवास मिला है.

गब्बर की चाहत 32 नंबर कोठी: जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गब्बर अनिल विज को 32 नंबर की कोठी चाहिए. हालांकि ये कोठी उन्हें आवंटित नहीं की गई है. इससे पहले अनिल विज ने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में सरकारी आवास लेने से इंकार कर दिया था. अभी तक के अपने कार्यकाल में एक बार भी उन्होंने सरकारी आवास और विधायक फ्लैट नहीं लिया है.विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस बार अनिल विज परिवार के आग्रह पर सरकारी आवास लेने के इच्छुक थे. सचिवालय प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग को इसे लेकर सूचना नहीं दी गई. इस कारण उन्हें आवास आवंटित नहीं किया जा सका.

सेक्टर-1 में सीएम आवास: हरियाणा के सीएम का आवास चंडीगढ़ के सेक्टर-1 में है. इस कारण सेक्टर 2 में रहने वाले सभी मंत्री और विधायक सीएम आवास के पास हैं. वहीं, सेक्टर 16 स्थित सरकारी आवास में कृष्ण मिड्ढा रहेंगे. ये सीएम आवास से सबसे दूर है. वहीं, सीएम सैनी के मंत्री महिपाल ढांडा इस बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे. सेक्टर-2 की जिस कोठी में दुष्यंत चौटाला रहते थे, उस कोठी में अब महिपाल ढांडा रहेंगे. इसके अलावा पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की कोठी में कृष्ण पंवार रहेंगे. ज्ञानचंद गुप्ता के सरकारी आवास में नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण शिफ्ट होंगे.

जानिए कहां किसे मिला कौन सा बंगला:

मंत्री के नाम चंडीगढ़ सेक्टर नंबर हाउस नंबर
कृष्ण पंवार 3 32
हरविंद्र कल्याण 2 48
महीपाल ढांडा 2 49
राव नरबीर सिंह 5 52
मुख्यमंत्री निजी सचिव रविकान्त 7 57
विपुल गोयल 7 68
श्रुति चौधरी 7 72
रणबीर गंगवा 7 73
गौरव गौतम 7 75
आरती सिंह राव 7 82
डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा 16 239

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices