Home » देश » राजकीय महाविद्यालय, कालांवाली में बुधवार को डिजिलॉकर अकाउंट और ABC अकाउंट से संबंधित जानकारी के लिए एक विशेष ABC वर्कशॉप का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय, कालांवाली में बुधवार को डिजिलॉकर अकाउंट और ABC अकाउंट से संबंधित जानकारी के लिए एक विशेष ABC वर्कशॉप का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
7 Views

आज राजकीय महाविद्यालय, कालांवाली में बुधवार को डिजिलॉकर अकाउंट और ABC अकाउंट से संबंधित जानकारी के लिए एक विशेष ABC वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के संयोजन में किया गया। वर्कशॉप के अन्तर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वर्कशॉप का उद्देश्य डिजिलॉकर और ABC अकाउंट की उपयोगिता, उनके पंजीकरण की प्रक्रिया, और सरकारी योजनाओं में उनकी भूमिका को समझाना रहा। इस कार्यशाला के अन्तर्गत अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता श्री जितेंद्र लोहमोर ने डिजिलॉकर अकाउंट प्रक्रिया और डिजिलॉकर अकाउंट के माध्यम से दस्तावेजों को सुरक्षित व डिजिटल रूप से संग्रहीत करने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही कंप्यूटर विभाग की प्रवक्ता डॉ. हरजीत कौर ने ABC अकाउंट के पंजीकरण की प्रक्रिया और इसके विभिन्न लाभों और सुविधाओं की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया के विज़न को समझने में मददगार साबित होंगी। अंत में प्रतिभागियों के सवालों का समाधान करते हुए उन्हें डिजिलॉकर और ABC अकाउंट का वास्तविक अनुभव प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices