Home » fashion » न्यूली वेड्स गर्ल हैं तो surbhi jyoti से सूट और साड़ी डिजाइन के आइडिया लिए जा सकते हैं.

न्यूली वेड्स गर्ल हैं तो surbhi jyoti से सूट और साड़ी डिजाइन के आइडिया लिए जा सकते हैं.

Facebook
Twitter
WhatsApp
80 Views
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के सेट पर हुई थी। ‘हांजी- द मैरिज मंत्रा’ म्यूजिक वीडियो था जिसमें उन्हें दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाना था। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्दी ही एक ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी में बदल गई।
Surabhi Jyoti Ready to Wear Saree in Soft Georgette With Embroidery and Blouseसुरभि ज्योति

27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक रिजॉर्ट में पेड़ों की छाव में शादी की. उन्होंने बताया था कि प्रकृति के प्रति अपना आभार जताने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया. वो जानवरों और पेड़ों के बीच शादी और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधीं.

Bridal Episode® | Surbhi Jyoti married her boyfriend, actor Sumit Suri, on Sunday, October 27, at the Aahana Luxury Resort in Jim Corbett, Uttarakhand, in an... | Instagramसुरभि ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर अपने लंहगे की झलक साझा की. उन्होंने अपनी हल्दी और मेहंदी की भी कई तस्वीरें साझा की थीं जिनपर फैंस ने काफी प्यार लुटाया थासुरभि ज्योति बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनीं हुई थी। बीते दिन उन्होंने अपने वुड बी हस्बैंड के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। प्री- वेडिंग शूट के बाद आज यानी 27 अक्टूबर को जिम कार्बेंट में अपने दूल्हे संग अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए हैं। शादी के बाद से एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Surbhi Jyoti's 8 Trendy Sarees For Modern Bridesmaidsसुरभि ज्योति आज भी अपने शो जोया के नाम से पहचानी जाती है। एक्ट्रेस ने अपने जोया किरदार से घर-घर में पॉपुरैलिटी हासिल की। शादी के बाद सुरभि ज्योति ने अपने फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लाल रंग के सुर्ख जोड़े में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही ये तस्वीरें प्यारे मोमेंट्स से भरी हैं, जो किसी को अपना दीवाना बना सकती हैं। पहली तस्वीर में सुमित और सुरभि के सात फेरे लेने के समय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices