Home » देश » सस्ते लोन के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे है नागरिक, रहे सावधान: पुलिस अधीक्षक डबवाली*

सस्ते लोन के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे है नागरिक, रहे सावधान: पुलिस अधीक्षक डबवाली*

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

          डबवाली 23 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि सस्ते लोन के चक्कर में लोग आसानी से फंस जाते है। जिसके बाद उनके पास धमकी भरे फोन भी आते है। ऐसे धोखेबाज सस्ते लोन का लालच देकर मासूम लोगो को अपने जाल में फसाते है और बाद में उनसे उगाही करते है । अगर आप भी सस्ते लोन का सपना देख रहे है तो कृप्या सावधान हो जाए । इस तरह के शातिर अपराधी न केवल उगाही करते है बल्कि ऐप के द्वारा लोगों के फोन को भी हैक करते है । अगर किसी ने लोन पूरा चुका भी दिया तो भी उससे ज्यादा पैसे वसूल करते है। धोखेबाज द्वारा सस्ते लोन का ऑफर देकर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया जाता है और फोन की सभी परमिशन ली जाती है । परमिशन लेने उपरांत पीड़ित के फोन से उसकी फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स आदि डिटेल चुरा लेते है । पीड़ित जितना लोन मांगता है उसका 60 से 70 फीसदी ही उसे दिया जाता है । बाकी प्रोसेसिंग फीस के नाम पर काट लिया जाता है ।

           उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा पूरा लोन चुकाए जाने के बाद भी धोखेबाज द्वारा पीड़ित के फोन से चुराई गई फोटो को एडिट कर उन्हे आपत्तिजनक बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है । साथ ही पीड़ित के कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के बीच बदनामी का डर भी दिखाया जाता है । इस तरह धोखेबाज द्वारा गैर कानूनी तरीके से उगाही की जाती है ।

            पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन लोन लेते समय ध्यान रखें कि लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी या ऐप आरबीआई जैसी रेगुलेटरी संस्था से रजिस्टर्ड हो । साथ ही सही ब्याज दर का पता लगाए । यह भी सुनिश्चित करे की शिकायत सुलझाने की प्रणाली बिल्कुल ठीक हो । लोन के संबंध में सभी फीस और चार्ज आदि की संपूर्ण डिटेल ले । अगर लोन लेना काफी आसान है तो समझ जाए कि कोई न कोई गड़बड़ी हो सकती है । इसलिए हमेशा सावधान रहे और फोन पर किसी भी ऐप को सोच समझकर परमिशन दे । किसी को भी ओटीपी ना बताए और अनजान लिंक पर क्लिक न करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices