कालांवाली।
लिटिल ऐंजल प्ले स्कूल और लिटिल ऐंजल एजुकेशनल ट्रस्ट कालांवाली में वीरवार को बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम स्कूल प्रिंसीपल राकेश गोयल रोक्सी और प्रिंसीपल प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद बच्चों ने अध्यापकों के साथ विभिन्न तरह की खेल-कूद गतिविधियां व सांस्कृतिक गतिविधियां करके खूब मस्ती की। कार्यक्रम के दौरान हाथ में गुलाब लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू की वेशभूषा में पहुंचे नन्हे-मुन्ने बच्चे और मेसकोट आर्कषक का केंद्र बने रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसीपल राकेश गोयल रोक्सी व प्रिंसीपल प्रदीप सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे हमारे बच्चों की सोचने और काम करने की शक्ति में इस तरह का परिवर्तन लाएं कि यही बच्चे बड़े होकर सदाचारी और योग्य नेता, सफल उद्योगपति, निपुण कलाकार, ईमानदार इंजीनियर, योग्य डॉक्टर, निस्वार्थ अधिकारी, कर्मचारी अथवा व्यापारी बनें।
फोटो- कालांवाली। बाल दिवस के मौके पर खेल-कूद गतिविधियां करते नन्हे-मुन्ने बच्चे