सिरसा। लायंस क्लब के रीजन-।। शेयर एंड केयर के रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा के आह्वान पर रीजन सेवा दिवस के अवसर पर सभी 13 क्लबों ने विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित कर एक इतिहास रच दिया।
रीजन सचिव सतपाल जोत ने बताया कि रीजन के सभी क्लब्स ने 13 सेवा कार्य आयोजित किए, जिसमें लगभग 450 से अधिक कंबल व गर्म वस्त्र, 125 बच्चों को स्टेशनरी एवं फल, 200 से अधिक लोगों की शुगर व बी पी की नि:शुल्क जांच के अतिरिक्त कुष्ठ आश्रम में सूखा राशन, मिष्ठान व फ्रूट वितरित करने के साथ-साथ स्वावलंबन की दृष्टि से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभाशाली महिलाओं को भी सम्मानित कर उनके उत्थान का प्रयास किया गया। ज्यादातर सेवा प्रकल्पों में रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा तथा रीजन सचिव लायन सतपाल जोत स्वयं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन डा. अमित गगनेजा, जोन चेयरमैन लायन अपूर्व मेहता, लायन संजय मेहता व लायन राकेश बजाज ने भी विभिन्न सेवा कार्यों में सम्मिलित होकर सक्रिय भूमिका निभाई। लायन रवि अरोड़ा ने लायंस क्लब सिरसा रैपिड, सिरसा स्टार, सिरसा उमंग, सिरसा एक्टिव, सिरसा सुप्रीम, सिरसा ग्रेस, रानियां एक्टिव, रानियां गैलेक्सी, रानियां शाइन, सिरसा अमर, सिरसा आस्था, सिरसा ड्रीम तथा लायंस क्लब चोपटा टाऊन के सभी दायित्वधारियों व सेवाभावी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।