Home » हरियाणा » राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेडिकल कॉलेज मुलाना का किया निरीक्षण

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेडिकल कॉलेज मुलाना का किया निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
86 Views

चंडीगढ़, 23 नवंबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गत देर सायं मैडिकल कॉलेज मुलाना का निरीक्षण किया और कॉलेज के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जो गतिविधियां चलाई जा रही है, उसकी जानकारी हासिल की।

राज्यपाल ने मैडिकल कालेज में स्थापित लैब, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर व हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और यहां दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करतेे हुए कहा कि आने वाला समय आपका है। आप देश का वर्तमान और भविष्य है। आज के समय में राष्ट्र निर्माण के लिए पैसा नहीं बल्कि ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व के बारे में भी चर्चा की।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज का युवा कल का कर्णधार है। युवा देश का भविष्य है, विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों में युवाओं को आगे अग्रसर रहना चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव में व्यायमशालाएं बनाई गई हैं ताकि युवा ग्रामीण आंचल से ही खेल जगत के तहत मजबूत प्रशिक्षण हासिल कर सके।

राज्यपाल ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया और बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

इस अवसर पर एसडीएम अश्विनी मलिक, पुलिस उप अधीक्षक रजत गुलिया, एमएम यूनिवर्सिटी के चांसलर तरसेम गर्ग, वाईस चांसलर एच के शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, डॉ मिनाक्षी गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices