Home » beauty » देश के प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात,देश को संबोधित करेगें।

देश के प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात,देश को संबोधित करेगें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
84 Views

देश के पीएम मोदी आज रविवार 24 नवंबर, 2024 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बातÓ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। हर माह प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की यह 116वीं कड़ी होगी। देश के पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिModi'S Marathon Diplomacy: Modi's marathon diplomacy | India News - Times  of Indiaल करेंगे।

सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से

प्रधानमंत्री मोदी हर महीने अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है। इस रेडियो कार्यक्रम को तमाम न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव सांझा कर सकते है। प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।

 

 

मन की बात

मन की बात कार्यक्रम में आप टोलफ्री नंबर 1800-11-7800 पर फोन कर संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइन 22 नवंबर 2024 तक खुले रहेंगे। इसी के साथ ही आप 1922 पर मिस्‍ड कॉल देकर एसएमएस में प्राप्त लिंक के माध्यम से भी सीधे प्रधानमंत्री तक अपने सुझाव पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices