पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने गांव देसूजोधा से एक युवक को 07 ग्राम 19 मी.ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ कन्दी पुत्र तेज सिंह वासी देसुजोधा के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु गांव देसूजोधा से शेखू रोङ पर आने- जाने वाले व्हीकल की चेकिंग कर रहे थे तो 4/5 व्हीकल चेक किये होगे की उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल -पैदल देसूजोधा से हमारी तरफ आ रहा था जो पुलिस की गाङी को देखकर एक दम वापिस मुङकर तेज कदमो से चलने लगा तो उन्होने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी कुलविन्द्र को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (हिरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।