सिरसा के युनिवर्सल पब्लिक स्कूल झोरड़ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने खो -खो , दौड़, लम्बी कुद , मटका दौड़, रस्सा कस्सी ,बोरी दौड़, गुब्बारा दौड़ , में भाग लिया। सभी मुकाबले बहुत ही दिलचस्प रहे सभी दर्शक जन खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर डारेक्टर सुखनाम सिंह चैयरमेन बलविंद्र सिंह प्रधानाचार्य बहादुर सिंह उपस्थित रहे । उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता छात्रों पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है खेल हमें सिखाते है कि जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना अति महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता आयोजन में अध्यापक जनो व बच्चों की भागीदारी बहुत ही शानदार रही इसमें सभी बच्चों ने आगे से खुव मेहनत करने का प्रण लिया।