हरियाणा प्रशासन ने अंबाला में धारा 144 के पोस्टर चिपकाए
दातासिहंवाला बार्डर पर अर्द्धसैनिक बलों की 14 कम्पनियां तैनात
पटियाला/चंडीगढ़/अम्बाला शहर/जींद : नोएडा के किसानों के बाद अब पंजाब के किसान दिल्ली कूच को तैयार हैं। किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए किसानों को वीरवार शाम 6 बजे तक शंभू बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है।
किसान जत्थेबंदी और कैडर्स मेहजारों को कहा गया है कि वे अपने सोशल आक्रोश मीडिया हैंडल के जरिए देशभर के किसान समर्थन संगठनों और सामाजिक संगठनों तक बंद रहे। दिल्ली कूच का संदेश पहुंचाएं। संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) लबाग में और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से कालकर बुधवार को शंभू में प्रैस कांफ्रेंस में कहा गया । इसी कि किसानों के हित के लिए संगठन आर ग और पार की लड़ाई को तैयार हैं। वह किसानों की मांग के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं और उन्हें वहां जाने से अब कोई नहीं रोक सकता। पंधेर ने कहा कि हम सरकार की किसी भी सख्ती से डरने वाले नहीं हैं। प्रैसवार्ता के दौरान सरवन सिंह पंधेर ने किसान आंदोलन को समर्थन दे रही पंचायतों, किसान संगठन बी.के.यू. एकता आजाद, बी.के.यू. दोआबा, बी. के. यू. शहीद भगत सिंह हरियाणा, राष्ट्रीय किसान सभा मध्यप्रदेश, पंजाब और राजस्थान के किसान और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
वहीं पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 संबंधी नोटिस भी चिपकाए हैं। अम्बाला की तरफ शम्भू बॉर्डर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। जींद के जिला उपायुक्त द्वारा पंजाब के लगते दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की 14 कम्पनियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। लोग अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें