सिरसा। ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने अकारण हटाए गए जवानों की फिर से वापसी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर की अध्यक्षता में उपायुक्त यमुनानगर के माध्यम से देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, राज्यपाल बंडारू दतात्रेय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नायाब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह दहिया, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल तंवर, संगठन में सचिव जसवीर सिंह, प्रवक्ता विनोद कुमार अटवाल, नरेंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार निर्मल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा सरकार जल्दी जवानों के सभी मांगें पूरी करे, ताकि काफी सालों से भटक रहे जवानों को न्याय मिले और होमगार्ड विभाग में जवानों की वापसी हो। होम गार्ड जवानों को राज्य कर्मचारियों के दर्जे के साथ-साथ विभिन मांगें जिनमें सभी जवानों को ईपीएफ का लाभ, 58 साल के बाद 20 से 30 लाख की मांग, अबकी बार वर्दी जूते व अन्य सामान की राशि, जवानों के खाते में डाली जाए, रोस्टर प्रणाली में काफी खामियां हैं, उनको ठीक किया जाए, सभी जवानों को एक समान ड्यूटी मिले, लॉ एंड ऑर्डर में जवानों की ड्यूटी बढ़ाई जाए, हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों, सरकारी विश्वविद्यालयों में सरकारी दफ्तर, फॉरेस्ट विभाग में जवानों को ड्यूटी दी जाए, होमगार्ड के जवानों का बस किराया माफ किया जाए शामिल हैं।