Home » देश » युवाओं को उद्यमिता, स्वरोजगार व स्वदेशी के लिए किया जा रहा प्रेरित: जगतार सिंह

युवाओं को उद्यमिता, स्वरोजगार व स्वदेशी के लिए किया जा रहा प्रेरित: जगतार सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp
4 Views

सिरसा। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा सीएमके नैशनल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ताजिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगतार सिंह व अध्यक्षता दर्शन चावला विभाग संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डा. दिलबाग सिंह, प्रिंसिपल डा. रंजना ग्रोवर, संदीप सैनी जिला प्रमुख अभाविप व सीएमके कॉलेज मैनेजमेंट ट्रस्टी देशकमल बिश्नोई ने उपथिति दर्ज करवाई। इस मौके पर मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगतार सिंह ने बताया कि स्वदेशी व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। 12 जनवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवाओं से डिजिटल हस्ताक्षर करवाकर उन्हें उद्यमिता, स्वरोजगार व स्वदेशी के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान एक महीने तक महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों व व्यापारिक स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य हर घर स्वदेशी व हर युवा को रोजगार मिले। इसके साथ ही उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा मिले और हम सभी मिलकर आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया है। स्वदेशी केवल अपने देश में बनी वस्तुओं के क्रय-विक्रय का ही नाम नहीं, बल्कि यह स्वदेशी आचार, व्यवहार, संस्कृति, वेशभूषा व व्यक्ति जीवन में हर क्षेत्र में प्रकट करने का विषय है। यह देशभक्ति की साकार अभिव्यक्ति है। इसलिए हर घर में स्वदेशी का प्रयोग, जीवन के हर क्षेत्र में स्व का भाव ही स्वदेशी है। इस माके पर विशिष्ट अतिथि डा. दिलबाग सिंह ने कहा कि भारत का युवा उद्यमी एवं रोजगार युक्त और भारत पूर्णतया बेरोजगारी से मुक्त हो, यही हमारी स्वामी विवेकानंद जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices