61 Views
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के आम चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। जिला में 09 वार्डों के लिए कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए थे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन के सहयोग की सराहना की। उपायुक्त ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम पाँच बजे पूर्ण हुई। जिले के सभी 09 वार्डों में 78.55 प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 23 सेक्टर ऑफिसर, 1227 पुलिसकर्मी और 572 पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (चुनाव) के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और मतदान पूर्ण होने के बाद मतगणना की गई। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 30 (डबवाली) में 78.56 प्रतिशत, वार्ड नंबर 31 (रानियां) में 75.06 प्रतिशत, वार्ड नंबर 32 (ऐलनाबाद) में 72.35 प्रतिशत, वार्ड नंबर 33 (सिरसा) में 67.47 प्रतिशत, वार्ड नंबर 34 (नाथूसरी चौपटा) में 76.73 प्रतिशत, वार्ड नंबर 35 (कालांवाली) में 90.11 प्रतिशत, वार्ड नंबर 36 (रोड़ी) में 83.94 प्रतिशत, वार्ड नंबर 37 (बड़ागुढा) में 74.98 प्रतिशत तथा वार्ड नंबर 38 (पीपली) में 87.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वार्ड नंबर 30 (डबवाली) में 14, वार्ड नंबर 31 (रानियां) में 6, वार्ड नंबर 32 (ऐलनाबाद) में 11, वार्ड नंबर 33 (सिरसा) में 9, वार्ड नंबर 34 (नाथूसरी चौपटा) में 7, वार्ड नंबर 35 (कालांवाली) में 11, वार्ड नंबर 36 (रोड़ी) में 16, वार्ड नंबर 37 में (बड़ागुढा) में 12 तथा वार्ड नंबर 38 (पीपली) में 08 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।