6 Views
सिरसा। वेटरनरी सर्जन डा. सुभाष गोदारा ने गर्मियों के मौसम को देखते हुए कहा कि गला सबका सूखता है, प्यास सभी को लगती है। इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए आप अपने घरों में शीतल जल के कसोरे जरूर रखें और जल में कोई भी इलेक्ट्रोलाइट या गुड़ मिलाकर रखें, ताकि पशु पक्षी डिहाइड्रेशन से बच सके। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बने कसोरे ज्यादा अच्छे रहते हैं, क्योंकि इनके के अंदर पानी जल्दी गर्म नहीं होता। आजकल ज्यादातर जोहड़ और तालाब खत्म होते जा रहे हैं, इसीलिए इस गर्मी में पशु पक्षियों की पानी की तलाश न के बराबर हो जाती है और पशु पक्षी प्यास के मारे मौत के मुंह में चले जाते हैं। विशेष ध्यान रहे कि रोज कसोरे साफ करके शीतल जल से भर कर रखें।