सिरसा। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की 22 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय परिषद की मीटिंग सुबह 10 बजे कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य प्रधान सुरेश राठी की अध्यक्षता में होगी। राज्य प्रेस प्रवक्ता सुखदेव सिंह सिरसा ने बताया कि मीटिंग को मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह हुड्डा चेयरमैन पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। 5 नवंबर 2025 को राज्य स्तरीय कन्वेंशन 19, 20, 21 दिसंबर सर्व कर्मचारी संघ राज्य सम्मेलन सिरसा में व ई ई एफ आई के कार्यक्रम यूनियन द्वारा स्थगित किए गए कार्यक्रम को पुन: शुरू करने बारे कर्मचारियों की मांगें, कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किए जाने, सम्मान काम समान वेतन देने, कौशल रोजगार भंग करने क्योंकि इससे कर्मचारियों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। बिजली निगमों में दुर्घटना की संख्या बढ़ रही है काम के दबाव के कारण यह बहुत चिंता का विषय है। हजारों पद खाली हैं, जिनपर स्थाई भर्ती करने, जोखिम भत्ता 5000 रुपए देने, निजीकरण पर रोक लगाने, बाहर सर्कलों में काम कर रहे कर्मचारियों को अपने सर्किल में लगाने, ऑनलाइन पॉलिसी को रद्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, आम जनता को बिजली सस्ती उपलब्ध करवाने जैसे अह्म मुद्दों पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में यूनिट प्रधान सचिव सर्कल सचिव राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य मीटिंग में हिस्सा लेंगे।