7 Views
थाना शहर सिरसा पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों विनोद कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र तथा संदीप पुत्र सुभाष चन्द्र, दोनों निवासी वार्ड नं. 22, नजदीक हनुमान मंदिर, बैहंग मोहल्ला सिरसा को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक थाना शहर उप निरक्षक संदीप कुमार ने बताया की शिकायतकर्ता भगवाना राम पुत्र स्व. श्री सुरजा राम निवासी केलनिया जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान नौखवाल करियाणा स्टोर रानिया रोड सिरसा पर अज्ञात चोरों ने रात के समय दुकान के पीछे लगी टिन उखाड़कर और दीवार की ईंटें निकालकर अंदर प्रवेश किया तथा दुकान के गल्ले से लगभग ₹20,000 की नकदी, 10-12 किलो बादाम और 7-8 किलो काजू चोरी कर लिए। घटना के दौरान चोरों ने दुकान की लाइटें, इनवर्टर व कैमरे के कनेक्शन भी बंद कर दिए थे। इस शिकायत पर थाना शहर सिरसा मे उक्त अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की गई।
जांच अधिकारी महिला प्रधान सिपाही सुमन कुमारी ने टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी जांच के आधार पर दिनांक 19.10.2025 को आरोपियों विनोद कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र तथा संदीप पुत्र सुभाष चन्द्र, दोनों निवासी वार्ड नं. 22, नजदीक हनुमान मंदिर, बैहंग मोहल्ला सिरसा को काबू किया । पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायगा
मुकदमा नं. 505 दिनांक 15.10.2025 धारा 305, 331(4), BNS थाना शहर सिरसा
Post Views: 5