9 Views
थाना सदर सिरसा पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीसरा आरोपी रोहित उर्फ मोहित पुत्र कालूराम निवासी एम.सी. कॉलोनी, वार्ड नं. 07 सिरसा को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक थाना सदर निरक्षक सुखदेव सिंह ने बताया की शिकायतकर्ता सन्नी तिरगोत्रा निवासी गांव कंगनपुर ने थाना सदर सिरसा में शिकायत दी थी कि उसके घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर दो मोबाइल फोन, नगद 45 हजार रुपये व सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। इस शिकायत पर थाना सदर सिरसा मे उक्त अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों विजय राम भारती उर्फ मिठु तथा राधे को चोरीशुदा मोबाइल सहित गिरफ्तार किया था। तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए एस.आई. किरणपाल कौर की टीम ने गहन जांच के बाद एक और आरोपी रोहित उर्फ मोहित पुत्र कालूराम निवासी एम.सी. कॉलोनी, वार्ड नं. 07 सिरसा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायगा
मुकदमा नं. 245 दिनांक 04.07.2025 धारा 305, 331(4), 317(2) BNS थाना सदर सिरसा
Post Views: 8