8 Views
थाना शहर सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अरविन्दा कुमार सिन्हा पुत्र शिवनंद प्रसाद निवासी गांव तैयार थाना रजौली जिला नवादा (बिहार), हाल निवासी भगत सिंह नगर, डेरा बस्सी (पंजाब) को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक थाना शहर सिरसा उप निरक्षक संदीप कुमार ने बताया की शिकायत कर्ता विरेन्द्र कुमार गगनेजा पुत्र मंगत राम गगनेजा वासी पुराना विवेकानंद स्कुल के सामने पुराणी सब्जी ने शिकायत दी थी कि कुछ आरोपयों ने कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर उसे झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। आरोपी लोगों से नकद व ऑनलाइन भुगतान लेकर फर्जी बिल, फर्म व कागजात तैयार करते थे और सामान सप्लाई करने के नाम पर राशि हड़प लेते थे।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने तकनीकी व गोपनीय सूत्रों की सहायता से आरोपी अरविन्दा कुमार सिन्हा पुत्र शिवनंद प्रसाद निवासी गांव तैयार थाना रजौली जिला नवादा (बिहार), हाल निवासी भगत सिंह नगर, डेरा बस्सी (पंजाब) को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सिरसा, बठिंडा और अन्य स्थानों पर कई लोगों को फर्जी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
आरोपी को आज पेश अदालत करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है!रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि व दस्तावेजों की बरामदगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 7