हिसार- महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल अनाज मंडी के प्रधान अनिल जैन, सचिव आशीष गर्ग व कोषाध्यक्ष मनीराम गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ब्लड डोनेशन कैम्प, फ्री मेडिकल कैम्प व खून टेस्ट का कैम्प लगाया जाएगा। जिस मेडिकल कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग करेंगे। मेडिकल कैम्प में डाक्टर पुनीत गोयल, डाक्टर अनुप गोयल, डाक्टर नितिन कौशिक, डाक्टर साक्षी, डाक्टर प्रिया पाण्डे, डाक्टर मोनिका सिंगला, डाक्टर रूबी मित्तल के साथ-साथ तनाव मुक्त की काउंसलिंग सत्यपाल अग्रवाल द्वारा कि जाएगी। मेडिकल कैम्प में फियोथैरपी की सुविधा भी मेडिकल कैम्प में होगी। मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग कैम्प में सेवा करने वालों डाक्टरों को सम्मानित करेंगे। मेडिकल कैम्प अनाज मंडी के सभी व्यापारी प्रतिनिधि व अन्य शहर के समाजसेवी भारी संख्या में भाग लेगें।