Home » हरियाणा » गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
27 Views

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के डीन प्रो. मनीष कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा, प्रिंटिंग विभाग के डा. सतीष कुमार, फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग के डा. मनोज मेडल, सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के डा. बलजीत गिरधर उपस्थित रहे।
डीन प्रो. मनीष कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए।  इससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा व्यक्तित्व का विकास होता है।  उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूटीडी की टीम सहित चार महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।  प्रो. मनीष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मनित किया।
खेल निदेशक डा. एस. बी. लुथरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला डीएन महाविद्यालय हिसार व यूटीडी के बीच हुआ।  डीएन महाविद्यालय हिसार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया तथा 20 ओवर में 138 रन बनाए।  डीएन महाविद्यालय हिसार की ओर से टीम के कैप्टन अमन खरब ने 56 रन बनाए तथा जितेंद्र ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल की।  इसके जवाब में यूटीडी की टीम ने 118 रन बनाए।  यूटीडी की ओर से कुदरत कुमार ने 26 रन बनाए तथा अंकित ने चार विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices