Home » हिसार » प्रदेश के 1000 स्कूलों में होगी स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता,टॉपर्स 21 विद्यार्थियों को महामहिम राज्यपाल या शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित

प्रदेश के 1000 स्कूलों में होगी स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता,टॉपर्स 21 विद्यार्थियों को महामहिम राज्यपाल या शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views

हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी प्रतियोगिता, महज 40 मिनट में हल करने होंगे 50 प्रश्न
हिसार। स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन नवम्बर माह के पहले सप्ताह में ‘हरियाणा को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के सभी भिवानी बोर्ड, सीबीएसई, एचबीएसई और केन्द्रीय बोडऱ् से जुड़े प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता प्रभारी रामनिवास वर्मा ने बताया बताया कि यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपंन होगी। इस प्रतियोगिता को स्कूल अपनी सुविधानुसार नवम्बर माह पहले सप्ताह मेंं अपने ऐच्छिक दिन करवा सकेंगे। उसके बाद दूसरे चरण के लिए चयनित टॉपर्स विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे। जिसके टॉपर्स 21 विद्यार्थियों को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल या शिक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को उनकी विद्यार्थियों की संख्या एवं पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनके अनुसार यह प्रतियोगिता ओएमआर आन्सवर पैटर्न पर होगी।
40 मिनट में करने होंगे 50 प्रश्न:-
नवम्बर माह के पहले सप्ताह में ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर 40 मिनट में हल करने होंगे। इसके अलावा ओ.एम.आर. सीट भरने लिए विद्यार्थियों को अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा। यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें एक प्रश्न के दो अंक प्रदान किए जाएंगे।
चार वर्गों में होगी प्रतियोगिता:-
‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इनमें से कक्षा 3, 4 व 5 को एक वर्ग, कक्षा 6,-7 व 8 को दूसरे व कक्षा 9 व 10 तीसरे व कक्षा 11 व 12 को चतुर्थ वर्ग में रखा गया है।
नि:शुल्क उपलब्ध होगी पाठय सामग्री:-
इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसके लिए सहयोगी पुस्तक/ पठन सामग्री (पीडीएफ फॉर्मेट) पूर्ण रूप से नि:शुल्क उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस प्रतियोगिता से संबंधित ओएमआर सीट व प्रश्न पत्र का पैटर्न भी विद्यार्थियों को स्कूलों के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
विद्यार्थियों के लिए वरदान :-
‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता भविष्य में होने वाली तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। इस प्रतियोगिता को भिवानी बोर्ड, सीबीएसई, एचबीएसई और केन्द्रीय बोडऱ् से जुड़े विद्यालयों के विद्यार्थियों को विशेष ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जिसमें हरियाणा से संबंधित तथ्यों और दुर्लभ जानकारियों का समावेश किया गया है। जिससे कि उन्हें किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भरपूर मदद मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices