Home » fashion » Jewellery Designs: सूट के साथ इन ज्वेलरी डिजाइन को करें स्टाइल, लुक दिखेगा अलग

Jewellery Designs: सूट के साथ इन ज्वेलरी डिजाइन को करें स्टाइल, लुक दिखेगा अलग

Facebook
Twitter
WhatsApp
132 Views

सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी कम्फर्टेबल होते हैं। साथ ही, उन्हें ऑफिस लुक के साथ-साथ रोजाना पहना जा सकता है। कई सारी लड़कियां अपने लिए multi कलर के सूट को चूज करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें लुक अच्छा आता है। साथ ही, यह रॉयल कलर फैमिली का पार्ट होता है। इसे पहनने के बाद हर कोई अपने आपको रॉयल समझने लगता है। अगर आप भी  स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो इसके साथ इन ज्वेलरी डिजाइन को एड करें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

8 Celebs Shows How Right Jhumkas Can Elevate Your Dressing Style!झुमके के साथ पहनें कंगन और रिंग (Jewellery Designs)

 सूट के साथ आप अनकट डिाइन वाले झुमके को वियर कर सकती हैं। साथ में पहनने के लिए कंगन और उंगलियों के लिए रिंक को स्टाइल कर सकती हैं। हुमा कुरैशी ने भी suit के साथ ऐसी ही ज्वेलरी को वियर किया है, जिसे गोलेचा ज्वेलर्स (Golecha’s Jewels) ने डिजाइन किया है। आप भी अपने सूट के कलर से मैच करके कॉन्ट्रास्ट इस तरह की ज्वेलरी की खरीदारी कर सकती हैं, ताकि यह पहनने के बाद अच्छी लगे। इसके लिए आप चाहें तो आजकल स्टोन वर्क डिजाइन बहुत चल रहा है। इस तरह के पैटर्न में इसे खरीद सकती हैं। मार्केट से लेने पर इस तरह की डिजाइन वाली ज्वेलरी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

Shining Diva Silver-Plated Oxidised Jewellery Set - Absolutely Desisuit के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वलेरी करें स्टाइल (Oxidised Jewellery Style With Suit)

 सूट के साथ अक्सर लड़कियां पर्ल या स्टोन वर्क ज्वेलरी पहनती हैं। इन डिजाइन के अलावा आप ऑक्सीडाइज्ड एंटीक ज्वेलरी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह  सूट पर अच्छी लगेंगी। आप इसे सिल्वर वर्क वाले सूट के साथ वियर कर सकती हैं या प्लेन सूट के साथ भी अलग-अलग कलर्स में स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स 50 रुपये, कंगन 100 रुपये और रिंग 50 रुपये में मिल जाएगी।

Shop Online Fida Necklace And Earring Set @ Best Priceपर्ल बीड्स ज्वेलरी सेट

आप किसी फंक्शन में suit को स्टाइल कर रही हैं तो इसके लिए आप इस पर्ल बीड्स ज्वेलरी सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें ऊपर की तरफ आपको गोलाकार में बीड्स के साथ डिजाइन मिलेगा। नीचे लटकते हुए पर्ल होंगे। इससे ये नेकलेस पहनने के बाद हैवी लगेगा। इसे भी आप अपने  कलर सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट से लेने पर यह आपको 250 से 500 रुपये में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices