पहले के स्थान पर ही स्थापित होगा शिवलिंग
सिरसा, 06 दिसंबर। श्री गौशाला और शिव भक्तों के बीच चल रही खींचतान का शुक्रवार शाम पटाक्षेप हो गया। लोगों की भावनाओं के आगे श्री गौशाला मैनेजमेंट ने सरेंडर कर दिया। अब शिवलिंग अपने पहले के स्थान पर ही स्थापित किया जाएगा।
शुक्रवार शाम श्री सनातन धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया व भाजपा के जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट को श्री गौशाला में आमंत्रित किया गया। दोनों ने ही शिवभक्त महिला-पुरुषों से राय जानी। सबने एकमत से यही कहा कि शिव मंदिर में उसी स्थान पर शिवलिंग की स्थापना होनी चाहिए। इस पर लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए श्री गौशाला के पदाधिकारियों से चर्चा की गई। श्री गौशाला प्रबंधन ने भी शिवलिंग को पूर्व के स्थान पर स्थापित करने के निर्णय को मान लिया। शिव सेना, लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं ने भी इस धरने को अपना समर्थन दिया था।
धरने पर बैठे भक्तों का साथ दे रहे पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने कहा कि यह धर्म की जीत हे। शिवलिंग को उसी स्थान पर स्थापित करना ही लोगों की भावना थी और इसीलिए यह धरना दिया जा रहा था। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए इसे शिवभक्तों की जीत बताया। आज पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण शुरू कर दिया। आने वाले दिनों में शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर शिव मंदिर के संस्थापक परिवार के सदस्य भवानी शंकर,शिव सेना के जिला प्रधान सोमनाथ दुग्गल, श्याम बंसल, भवानी शंकर साहुवाला, गोपाल गोयल, राजकुमार साहुवाला, संजय अग्रवाल, नीरज सैनी, बाबूलाल सैनी, श्याम सुंदर वर्मा, मोहित सैनी, श्यो भगवान सैनी, विकास सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



