सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुस्सर से पीजीटी पंजाबी के पद से पदोन्नत होकर प्राचार्य बने नवदीप धूडिय़ा ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा खुर्द में शनिवार को प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण कर लिया। विद्यालय इंचार्ज राहुल कसवां ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार अरोड़ा खंड शिक्षा अधिकारी रानियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा के अध्यक्ष गुरदीप सैनी, प्राचार्य सौजन्य विमलेश, प्राचार्य राजेश मल्होत्रा, प्राध्यापक नेता हरबंस सिहाग की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अर्चना रंधावा, संदीप चांदना, मीनू मेहता, बलराज सिंह, राकेश कुमार, नेहा रानी, गायत्री, पाला राम, राजबीर व विकास कुमार पूर्व विद्यालय स्टाफ की तरफ से पहुंचे। इसी कड़ी में जनकराज धूडिय़ा, चरणदास कामरा व सौरभ धूडिय़ा परिवारजन उपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सैनी, प्राचार्य सौजन्य कुमार व जितेंद्र गर्ग ने शॉल ओढ़ा कर व बुक्के देकर नवनियुक्त प्राचार्य नवदीप कुमार का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार अरोड़ा ने समस्त स्टाफ से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नवदीप कुमार ऊर्जावान, समय के पाबंद एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे स्कूल का गौरव बढ़ाएंगे। इसी कड़ी में कार्यग्रहण करने के दौरान प्राचार्य ने भी ईमानदारी से विद्यालय प्रगति में सहयोग की बात कही। इस अवसर पर पूर्व डीडीओ राहुल कसवां ने समस्त स्टाफ की तरफ से सहयोग करने के लिए प्राचार्य को आश्वस्त किया तथा भरोसा दिलाया कि समस्त स्टाफ साथी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।



