Home » हरियाणा » एसकेएस गैर राजनीतिक ;भारतद्ध द्वारा 7 दिसंबर को करवाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाशरू लखविंदर सिंह औलख

एसकेएस गैर राजनीतिक ;भारतद्ध द्वारा 7 दिसंबर को करवाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाशरू लखविंदर सिंह औलख

Facebook
Twitter
WhatsApp
2 Views

सिरसा। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ;भारतद्ध द्वारा गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुरए भाई मती दास जीए भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350 सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा चोरमार साहिब में रविवारए 7 दिसंबर को श्री अखंडपाठ साहिब का प्रकाश किया जाएगा और मंगलवारए 9 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहब के भोग डाले जाएंगे और कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। औलख ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर बाबा गुरमीत सिंह त्रिलोकेवाला जी से आग्रह किया गया था जिस पर उन्होंने हजूरी रागी श्री दरबार साहिब तेजेंद्र सिंह और गुरुद्वारा जामनी साहिब के हेड ग्रंथि ज्ञानी बलविंदर सिंह की 9 दिसंबर को गुरुद्वारा चोरमार साहिब में ड्यूटीयां लगाई गई हैंए जो संगत को कथा कीर्तन से निहाल करेंगे और गुरु तेग बहादुर जी की मानवता के लिए की दी गई सबसे बड़ी कुर्बानी के बारे में विस्तार से बखान करेंगे। इस समागम में संत.महापुरुषए हजूरी रागी श्री दरबार साहिबए कथा वाचक व किसान नेता पहुंचेंगे। सभी इलाका निवासियों से प्रार्थना है कि 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 1ण्30 बजे तक शहीदी शताब्दी समागम में पहुंच कर शब्द गुरु के साथ जुडक़र अपना जीवन सफल करें। शनिवार को गांव मोरीवाला में समागम की तैयारियों को लेकर मीटिंग की गईए जिसमें गुरप्रीत सिंह संधूए अमरीक सिंह बाजवाए सरदूल सिंह भट्टीए जीत सिंह रंधावाए बलदेव सिंह भट्टीए अशोक सिंह संधूए कुलबीर सिंह ढिल्लोंए संतोष सिंह संधूए बलदेव सिंह संधूए सतविंदर रंधावा बाबा तारा सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices