सिरसा। आगामी 20 दिसंबर को मनाई जाने वाली महाराजा शूरसैनी की जयंती को लेकर सैनी सभा ट्रस्ट की बैठक सैनी धर्मशाला में संरक्षक विजयपाल सैनी, उपप्रधान विशाल सैनी व बृजलाल सैनी पूर्व पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महाराजा शूरसैनी की जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सभा पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार, 7 दिसंबर को एक बैठक और आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभा के सभी पदाधिकारियों व समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे इस बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कार्यकारी प्रधान चुन्नीलाल सैनी, सचिव अमीचंद सैनी, कोषाध्यक्ष विजयपाल (दहिया), पूर्व प्रधान साधुराम सैनी, तुलसीराम सैनी, राजकुमार नंबरदार, विनोद कुमार सैनी, अशोक कुमार सैनी, धर्मवीर सैनी, रमेश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान बनवारी लाल सैनी सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



