Home » beauty » आप भी बन सकती हैं मिस इंडिया, जानें कैसे:- janta reporter

आप भी बन सकती हैं मिस इंडिया, जानें कैसे:- janta reporter

Facebook
Twitter
WhatsApp
113 Views
मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत लिया है. अब वह मिस वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स… ये खिताब सिर्फ चेहरे की खूबसूरती पर नहीं मिलते हैं. इसे हासिल करने के लिए कई कई और योग्यताएं होनी चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में

Femina Miss India 2024 Winners Unplugged: A Candid Conversation with the Reigning Queens | Times Nowमैं बनूंगी मिस इंडिया.. साल 2004 में दूरदर्शन पर एक सीरियल टेलीकास्ट हुआ था, मिस इंडिया. इसमें एक छोटे शहर की लड़की का संघर्ष दिखाया गया था. युवा लड़कियों के बीच यह धारावाहिक काफी लोकप्रिय था. इसने कई लड़कियों के मन में मिस इंडिया बनने या कोई भी सौंदर्य प्रतियोगिता (Beauty Pageant) जीतने की उम्मीद जगा दी थी.

Nikita Porwal of Madhya Pradesh wins Femina Miss India 2024!Career Tips: मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब हासिल किया है. उन्हें मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता ने विजेता का ताज पहनाया. मिस इंडिया भारत का नेशनल ब्यूटी पेजेंट टाइटल है (Beauty Pageants In India). इसके जरिए मिस वर्ल्ड जैसे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले उचित दावेदारों का चयन किया जाता है.

Who is Nikita Porwal, Femina Miss India 2024Eligibilityमिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18-25 साल के बीच और कद 5 फीट 3 इंच होना चाहिए (Miss India Height). अच्छी फिटनेस के साथ ही इनका बोल्ड व कैमरा फ्रेंडली होना भी जरूरी है. सभी कंटेस्टेंट्स भारतीय नागरिक होनी चाहिए और इसके प्रमाण के तौर पर उन्हें भारतीय पासपोर्ट दिखाना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices