94 Views
हरियाणा में डीज़ल औसत कीमत 88.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा में कल, 05-11-2024 को भी डीज़ल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अबतक हरियाणा में डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आज हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.33 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.21 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, हरियाणा के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें इस प्रकार हैं:
- कुरुक्षेत्र में पेट्रोल की कीमत 95.10 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 87.94 रुपये प्रति लीटर है.
- महेंद्रगढ़ में पेट्रोल की कीमत 95.27 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.12 रुपये प्रति लीटर है.
- मेवात में पेट्रोल की कीमत 95.20 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.06 रुपये प्रति लीटर है.
- पलवल में पेट्रोल की कीमत 95.56 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.40 रुपये प्रति लीटर है.
- अंबाला में डीज़ल की कीमत 88.34 रुपये प्रति लीटर है.
- भिवानी में डीज़ल की कीमत 88.51 रुपये प्रति लीटर है.
फ़रीदाबाद में डीज़ल की कीमत 88.4 रुपये प्रति लीटर है.
- फ़तेहाबाद में डीज़ल की कीमत 88.69 रुपये प्रति लीटर है.
-
हरियाणा में पिछले 10 दिनों में डीज़ल के दाम
हरियाणा में आज डीज़ल की औसत कीमत 88.17 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को हरियाणा में डीज़ल की औसत कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.06 फीसदी घटे हैं. पिछले 10 दिनों में हरियाणा में डीज़ल की औसत कीमत 88.17 रुपये प्रति लीटर रही है.
Haryana DIESEL PRICE PER/ L CHANGES Nov 05, 2024 ₹88.17 0.00Nov 04, 2024 ₹88.17 0.05Nov 03, 2024 ₹88.22 0.01Nov 02, 2024 ₹88.23 0.02Nov 01, 2024 ₹88.21 0.02Oct 31, 2024 ₹88.19 0.01Oct 30, 2024 ₹88.18 0.00Oct 29, 2024 ₹88.18 0.04Oct 28, 2024 ₹88.14 0.01Oct 27, 2024 ₹88.13 0.08