Home » देश » शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा.

शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा.

Facebook
Twitter
WhatsApp
22 Views

शारदा सिन्हा बिहार की एक लोकप्रिय गायिका थीं। उन्होंने मैथिली, भोजपुरी के अलावे हिन्दी गीत गाये। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन तथा गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में इनके द्वारा गाये गीत काफी प्रचलित हुए। उनके गाये गीतों के कैसेट संगीत बाजार में सहजता से उपलब्ध है। दुल्हिन, पीरितिया, मेंहदी जैसे कैसेट्स काफी बिके।

Folk singer Sharda Sinha, known for iconic Chhath songs, dies at 72 - Hindustan Timesबिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं. 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां की मौत की पुष्टि की थी. सिंगर का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह 9.40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से सिंगर के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा.

Sharda Sinha news today: From Chhat Puja songs to Bollywood—who is the Bihar folk singer, who's on ventilator support? | Today Newsकब होगा शारदा का अंतिम संस्कार?

बुधवार को 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा. यहां परिवार और इंडस्ट्र सिंगर को आखिरी विदाई देने आएंगे. 7 नवंबर की सुबह शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है. जबसे सिंगर के निधन की खबर सामने आई हैबिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली AIIMS में निधन हो गया। वे 72 साल की थीं। छठ के गाए उनके गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices