Home » अंबाला » नई सरकार के गठन के बाद से अपने पुराने तेवरों में लौटे अनिल विज,मंत्री के निशाने पर अंबाला के प्रशासनिक अधिकारी

नई सरकार के गठन के बाद से अपने पुराने तेवरों में लौटे अनिल विज,मंत्री के निशाने पर अंबाला के प्रशासनिक अधिकारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
106 Views

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढाबे पर खड़ी न मिले। साथ ही बिना नंबर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए।

Anil Vij has returned to old ways after formation of new government, Ambala administrative officers on target
हरियाणा के मंत्री अनिल विज

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार के गठन के बाद से ही परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज अपने पुराने तेवरों में आ गए हैं। खासकर वह अंबाला के प्रशासनिक अधिकारियों को खुलकर निशाने पर ले रहे हैं। सोमवार को पंचकूला में लगे तीसरे पुस्तक मेले में विज की गैर हाजिरी भी कई सवाल उठा रही है। क्योंकि कार्यक्रम के आयोजकों में बिजली विभाग भी शामिल था, लेकिन इस कार्यक्रम में केवल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए। प्रोटोकाल के तहत निमंत्रण नहीं देने के चलते विज कुछ बिजली अधिकारियों से नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक विज ने इस संबंध में खुलकर कुछ नहीं कहा है।

अनिल विज अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए जाने जाते हैं। वे प्रोटोकाॅल पसंद करने वाले नेता हैं और अपने विभागों में किसी का दखल पसंद नहीं करते। मनोहर सरकार में पूर्व डीजीपी मनोज यादव, आईपीएस संगीता कालिया, स्वास्थ्य विभाग की पूर्व महानिदेशक डॉ. सोनिया खुल्लर से उनकी तकरार किसी से छिपी नहीं है। मनोहर लाल के स्थान पर नायब सिंह सैनी को मार्च 2023 में जब सीएम बनाया गया तो वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। इस बार वह सीएम के बाद दूसरे नंबर के मंत्री हैं।

सोमवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में मंत्री अनिल विज की अनुपस्थिति ने सभी को चौंकाया। सूत्रों का दावा है कि विज की अनुपस्थिति के लिए आयोजकों का आमंत्रण प्रोटोकॉल का उल्लंघन जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में आमंत्रित करने को लेकर फोन किया गया था, लेकिन विज पहले ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तय कर चुके थे। चर्चा है कि बिजली विभाग में तैनात कुछ अधिकारी विज के राडार पर आ गए हैं। 

बिना नंबर वाहन और निजी ढाबों पर खड़ी होने वाली सरकारी बसों पर कार्रवाई के आदेश

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढाबे पर खड़ी न मिले। साथ ही बिना नंबर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य के सभी महाप्रबंधक (जीएम) को प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करने और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी बस स्टैंडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाइट व पंखों समेत अन्य रखरखाव के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। साथ ही खाने-पीने की वस्तुओं की प्रतिदिन जांच करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है, उसी के तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।

हर सड़क पर लगाए जाएं स्पीड बोर्ड
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी मंत्री विज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगाने और दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रुकनी चाहिए। बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक नीति तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से संबंधित नियम बनाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices