Home » टेक्नोलॉजी » एक नई टेक्नोलॉजी जिससे आप कुछ काम बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे.

एक नई टेक्नोलॉजी जिससे आप कुछ काम बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे.

Facebook
Twitter
WhatsApp
208 Views
BSNL के इस प्लान से टेंशन में Jio, Airtel और Vi, बिना SIM होगा ये काम!

BSNL New SIM: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल खुद को तेजी से डेवलप करने में लगी हुई है. कंपनी एक नई टेक्नोलॉजी Direct to Device पर काम कर रही है, जिससे आप कुछ काम बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे. इससे आने वाले दिनों में Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ सकती है.

Download Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) Logo in SVG Vector or PNG File Format - Logo.wineहाल ही में भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) ने नया लोगो लॉन्च किया था. इससे अलावा एक नया स्लोगन जारी करने के साथ सात नई सर्विस का ऐलान किया था. बीएसएनएल तेजी से एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ खुद को डेवलप कर रही है. प्राइवेट प्लेयर्स की चुनौती से पार पाने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है. बीएसएनएल एक नई सर्विस को भी टेस्ट कर रही है, जो बिना सिम आपको फोन कॉल और SMS करने की सुविधा दे सकती है.

Direct-to-device: we're faced with a $100-billion question‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ सर्विस

‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ नाम की इस कनेक्टिविटी सर्विस में बीएसएनएल का कहना है कि यह ‘सीमलेस, भरोसेमंद कनेक्टिविटी देने के लिए सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क को एक साथ लाती है. Viasat के साथ मिलकर इस सर्विस को डेवलप किया जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में मौजूद लोगों के बीच सैटेलाइट बेस्ड दो-तरफा मैसेजिंग सर्विस को शोकेस किया था.

Introduction to Direct-to-Device Satellite Business Models – New Space Economyसैटेलाइट से होगा कम्युनिकेशन

ट्रायल में कंपनी ने एक कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था. इसमें नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN) कनेक्टिविटी के साथ एक मैसेज को लगभग 36,000 किमी दूर Viasat के एक सैटेलाइट तक भेजा गया. आईफोन और फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन पर सैटेलाइट मैसेज की तरह D2D इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदाओं के समय इस्तेमाल हो सकता है क्योंकि यह जमीन, हवा और समुद्र पर काम करता है.

इन लोगों को होगा फायदा

D2D, मौजूदा सेलुलर नेटवर्क का इस्तेमाल और उन्हें नए सिरे से सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशंस के साथ इंटरैक्ट करके काम करता है, जो आकाश में विशाल सेल टावर के तौर पर काम करते हैं. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां कनेक्टिविटी कम है और यह ग्रामीण क्षेत्रों में कवरेज की खाई को पाट सकता है.

प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Airtel, Jio और Vodafone-Idea भी कथित तौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस पर काम कर रहे हैं. बीएसएनएल का भी इस सेगमेंट में आना इन कंपनियों के लिए चुनौती को बढ़ा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices