Home » राजनीति » सीएम नायब का उमरी में भव्य स्वागत: बोले- सरकार तेज गति से काम करने के मोड में

सीएम नायब का उमरी में भव्य स्वागत: बोले- सरकार तेज गति से काम करने के मोड में

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views

कुरुक्षेत्र में सीएम के दौरे की शुरुआत सुबह गांव उमरी से होगी और शाम 5 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।

Chief Minister Nayab Saini thanksgiving visit to Ladwa, participate in state level Chhath Puja celebrations
मुख्यमंत्री नायब सैनी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के उमरी गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के धन्यवाद दौरे के अंतर्गत उनके इस दौरे को क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार प्रकट करने के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में क्षेत्र में भाजपा के प्रति जनता के समर्थन के लिए आभार जताया है और इस दौरे के माध्यम से ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार विकास और जनकल्याण के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

चुनाव के दौरान व घोषणा पत्र में किए वादों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी- सीएम सैनी

प्रदेश की जनता ने भरपूर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बने हैं और अब जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार अब पहले से तीन गुना ज्यादा गति से काम करेगी और लोगों की जन समस्याएं तत्परता से निपटाई जाएगी। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सैनी का। वे आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में धन्यवाद जी दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने सबसे पहले गांव उमरी में सभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तेज गति से काम करने के मोड में है और अधिकारियों को भी स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं कि वह आलस्य को छोड़कर जनहित के कार्यों में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ने बढ़ती जाए और ना ही उन्हें लंबी छोड़ जाए। 

शिकायत पर मोबाइल नंबर जरूर लिखें 
मुख्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि उन्हें दी जाने वाली हर शिकायत पर शिकायतकर्ता अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें ताकि शिकायत को संबंधित विभाग के पास भेजी जा सके और वहां से अधिकारी संबंधित व्यक्ति से समय पर संपर्क कर सकें। अधिकारी शिकायत पर की गई कार्रवाई से भी संबंधित व्यक्ति को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं और लोग नए केवल उनके कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर कोई भी शिकायत व मांग रख सकते हैं बल्कि चंडीगढ़ में भी दिन रात कभी भी आ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को शिकायत लंबी रख निराश नहीं रहने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices