अगर आप भी वहीं पुराने नाईकी, पूमा जैसे अन्य ब्रांड के जूते पहनकर बोर हो चुके हैं और मन है कुछ अलग, कुछ हटकर सबसे यूनिक फुटवियर ट्राई करने का तो फिर एक बारइन बरसाचे ब्रांड के जूतों को ट्राई करके देखें। एक बार आप इन Bersache Shoes को पहनेंगे तो यकीन मानिए इनके स्टाइल और कंफर्ट दोनों के दीवाने हो जाएंगे। बरसाचे एक न्यू ब्रांड है जिसके पास आपको एक से बढ़कर एक जूतों का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।
बरसाचे कंपनी के पास रनिंग व स्पोर्ट्स Footwear के काफी शानदार ऑप्शन है जिनमें से 5 तो नीचे दी गई लिस्ट में भी आपको मिल जाएंगे। वहीं इन बरसाचे शूज में आपको स्पोर्ट्स शूज, रनिंग शूज तक के बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे। ये सभी बरसाचे शूज प्रिमियम क्वालिटी के मैटेरियल से बने हैं व इनकी सोल भी काफी मजबूत है। इन जूतों को अपने फुटवियर कलेक्शन में शामिल करना तो मस्ट है।
Bersache Shoes के बेस्ट ऑप्शन जो देते हैं स्टाइल के साथ कंफर्ट
इस लिस्ट में आपको एक से बढ़कर एक अच्छे व टॉप ब्रांड बरसाचे के स्टाइलिश शूज के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। रनिंग, ट्रेकिंग, हाइकिंग व अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी ये बरसाचे Shoes For Men के विकल्प। बरसाचे ब्रांड के ये शूज काफी मजबूत और लाइटवेट भी हैं जिन्हें पहनकर चलना, फिरना व दौड़ना सब कुछ बेहद आसान हो जाता है।
1. Bersache Lightweight Casual Shoes
यह सबसे प्रिमियम बरसाचे शूज हैं, जो कि आपको व्हाइट, ग्रे और एक्वा ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में मिल रहा है। यह जूते पहनने में बेहद आरामदायक हैं व पुरुषों के लिए तो मस्ट है फुटवियर है। यह Bersache Shoes काफी लाइटवेट है जिनका वजन 980 g ग्राम है। यह बरसाचे के कैजुअल शूज है जिन्हें आप डेली वियर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं इन स्नीकर स्टाइ जूतों को बनाने के लिए रेक्सिन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जबकि इसकी सोल में फाइलॉन का उपयोग है, जिससे इसे मजबूती व आपको सॉफ्टनेस दोनों मिलेगी। यह जूते लेस अप क्लोजर टाइप में
2. BERSACHE Premium Stylish Running Shoes
नेवी ब्लू कलर में आने वाले बरसाचे के ये प्रिमियम शूज कलेक्शन में से एक हैं जो कि देखने में बेहद स्टाइलिश , कूल और फंकी लग रहे हैं। अगर आप कॉलेज में सबको अपने फंकी कूल डूड अवतार से इंप्रेस करना चाहते हैं तो इन बरसाचे Shoes For Men को जरूर ट्राई करें। ये बरसाचे ब्रांड के शूज जिम, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी एकदम परफेक्ट है।
वहीं इन जूतों में आपको लेस अप क्लोजर टाइप मिलता है व ये बिना हील के आते हैं जिससे आपको अच्छा फुट सपोर्ट मिलता है। ये बरसाचे शूज थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमर मैटेरियल से बने होने के कारण काफी मजबूत हैं।
3. Bersache Sports Shoes for Men
अगर आपको कोरियन स्टाइल जूते चाहिए तो एक नजर बरसाचे के इन ग्रे शूज पर डालें, जो कि कोरियन वाइब दे रहे हैं। बरसाचे ब्रांड के ये शूज हाई टॉप स्टाइल में आते हैं जिनकी सोल पोलीविनाइल क्लोराइड और आउटर लेयर कैनवस मैटेरियल के बने हैं। ये Bersache Shoes लेस अप क्लोजर टाइप में आते हैं। वहीं इनमें आपको अच्छी ग्रिपिंग मिल सके इसलिए हील्स नहीं दी गई हैं।
4. Bersache Latest Style Lightweight Sports Shoes
स्टाइलिश डिजाइन के साथ कंफर्ट का तड़का लगाने आ गए हैं बरसाचे ब्रांड के ये स्पोर्ट्स शूज। अगर आप एक एथलीट हैं तो ये जूते तो आपको जरूर ऐसे जूते चाहिए होंगे जो लाइटवेट हों, तो फिर बिना देर किए बरसाचे के ये Shoes For Men ऑर्डर कर दीजिए। बरसाचे के यह जूते पोलिविनाइल क्लोराइड मैटेरियल से बनाए गए हैं व काफी मजबूत और टिकाऊ हैं।