Home » fashion » ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स कंफर्टेबल- स्टाइलिश लुक के लिए Block Heels For Women

ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स कंफर्टेबल- स्टाइलिश लुक के लिए Block Heels For Women

Facebook
Twitter
WhatsApp
47 Views

अपने किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आउटफिट के साथ ही फुटवियर्स का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। हांलाकि जब बात हील्स की आती है तो अक्सर हमें अपने कंफर्ट से समझौता करना पड़ता है लेकिन आप इन Block Heels For Women को पहनकर कंफर्टट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स पा सकती हैं। ये ब्लॉक हील्स इंडियन आउटफिट के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट पर भी खूब जंचती हैं। वहीं आप इन ब्लॉक हील्स को पार्टी फंक्शन के अलावा डेली वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं।

Platform Heels For Women: सिर्फ हाइट को ही नहीं बल्कि स्टाइल और पर्सनालिटी को भी अपग्रेड करेंगी ये हील्स | platform heels for women to get the proper comfort with style | HerZindagiयहां पर आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लॉक हील्स के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने कंफर्टेबल- स्टाइलिश लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। ये ब्लॉक हील्स पूरे कंफर्ट के साथ आपके फैंसी Footwear पहनने की चाहत को पूरा करती हैं। आपको इन ब्लॉक हील्स में कई अलग- अलग पैटर्न और डिजाइन ऑप्शन के साथ ही मल्टीपल साइज ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती हैं।

ये स्टाइलिश Block Heels आपके हर लुक को करेंगी कॉम्पलीमेंट

अपने हर एक लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अगर आपको एक कंफर्टेबल हील सैंडल चाहिए तो आप इन ब्लॉक हील्स को अपने फुटवियर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ये ब्लॉक हील्स स्टाइलिश लुक और कंफर्टेबल वियर के लिए बेस्ट रहती हैं क्योंकि इन Heels For Women का डिजाइन आपके पैर को अच्छी स्टेबिलटी देता है। अलग- अलग स्टाइल में आ रही इन ब्लॉक हील्स में आप अपनी पसंद का कलर और अपनी फिटिंग का साइज भी सेलेक्ट कर सकती हैं।

Black High Heels: ये सैंडल्स पार्टी में पहनने के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, 4 इंच तक की हील हाइट में उपलब्ध - women black high heels in stylish options at discount prices -1. Metro Women’s Faux Leather Formal Block Heel Fashion Sandals- 42% ऑफ

ब्लॉक हील्स के साथ आ रही यह पहली सैंडल सिंथैटिक मैटेरियल में मिल रही है, जो लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ ही काफी सॉफ्ट भी रहता है। वहीं इस Women Heels में ईजी स्लिप ऑन क्लोजर दिया गया है, जिससे इसे पहनना और निकालना काफी आसान होने के साथ ही आरामदायर रहता है।

2. WFS Women 3.5 Inch Transparent Block Heel Fashion Sandals- 60% ऑफ

काफी फैंसी और स्टाइलिश लुक में आ रही यह अगली ब्लॉक हील सैंडल ट्रॉन्सपैरेंट हील और स्ट्रैप के साथ आ रही है, जो आपके लुक को बेहतर दिखाती है। इस Heel Sandals में आपको वर्सटाइल लुक के लिए व्हाइट, बेज और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

5 Heels For Women पार्टी में जाना है और एथनिक लुक को इनहैंस करने के लिए लेनी है हील्स तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन - 5 Heels For Women: पार्टी में जाना3. Feel it Suede Block Heels for Women’s & Girl’s- 38% ऑफ

फैशनेबल सैंडल में से एक इस हील में आपको 3 इंच हाइट वाली ब्लॉक हील मिल रही है, जिसे आप आरामदायक तरीके से कैरी कर सकती है। आपको यह Heels For Women शीट सोल मैटेरियल के साथ मिल रही है। वहीं इसे आप पार्टी, डेलीवियर और फॉर्मली कहीं भी पहन सकती हैं।

Heels For Women - Buy Heels For Women Online Starting at Just ₹161 | Meesho4. MOSAC Women’s Fashion Sandal- 41% ऑफ

ब्लॉक हील वाली इस सैंडल में आपको फैशनेबल, स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन मिल रही है, जो एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर मैच करेगी। इस Women Heels एंकल स्ट्रैप मिल रहा है, जो कंफर्टेबल और स्टाइलिश रहने वाला है। यह सैंडल वॉटर रेसिस्टेंट भी रहने वाली है।

चमकदार लक्ज़री ऊँची एड़ी के जूते महिलाओं के राइनस्टोन बिजनेस लेगर आकार के समर पंप शादी की ऊँची एड़ी के महिलाओं के सैंडल5. Marc Loire Women’s Formal Block Heel Pump Shoes for Office- 60% ऑफ

स्टाइलिश फॉर्मल लुक के लिए आप इन पंप स्टाइल वाली सैंडल को सेलेक्ट कर सकती हैं। इन सैंडल में लॉन्ग लास्टिंग हाई- एंडल मैटेरियल मिल रहा है। वहीं यह Heel Sandals एक्स्ट्रा कंफर्ट देने वाले पैडेड इनसोल और एंटी स्लिप रबड़ आउटसोल के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices