राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
यह दैनिक राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है।
मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी पर आंख बंद करके भरोसा करने से बचना होगा, क्योंकि वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारो ओर फैलेगी। आपको व्यवसाय में भी अच्छा लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे। आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उन्हें कोई बात बुरी लगे।
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार रहेंगे, जिन्हें आप दूसरों के सामने न लाएं। आपको किसी बेवजह के काम को लेकर टेंशन रहेगी। बिजनेस में कुछ रुकावटें आएंगी, जिससे आपको परेशानी आएंगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को लेकर लापरवाही नहीं दिखानी है,नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप कामों में व्यस्त रहने के कारण अपनी पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान थोड़ा कम देंगे। किसी लड़ाई-झगड़े में आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर विचार-विमर्श कर सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपके कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर की रंगाई पुताई पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट होने की संभावना है, इसलिए कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।
सिंह दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है और खुद को सेहतमंद रखने की कोशिश करें। आप एक हेल्थी डाइट फॉलो करें। आपको यदि कोई कामों को लेकर टेंशन थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में एकाग्रता बनी रहेगी। कोई मांगलिक कार्यक्रम होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके मन में खुशहाली रहेगी। आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। आपको फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आपकी मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप किसी प्रकार का कोई रिस्क लेने से बचें।
तुला दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अनुकूल रहने वाला है। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढे़गी। यदि आपको काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो उसका समाधान भी आप आसानी से खोजने में कामयाब रहेंगे। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों के प्रति समर्पित नजर आएंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है। आप अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी करें और अपने भविष्य को लेकर धन संचय करने के बारे में सोचें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। लंबे समय से यदि कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपके मन में कामों को लेकर उधल-पुथल बनी रहेगी। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे। आपको अपने कामों को लेकर प्लानिंग करके आगे बढ़ना होगा। आप किसी सहयोगी से कोई मन की बात कह सकते हैं। यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें शांत रहें।
धनु दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपके अंदर एक नई ऊर्जा विराजमान रहेगी जिससे आपको खुशी होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा लेकिन आपको बेफिजूल के खर्च करने से बचना होगा और दिखावे के चक्कर में ना आए नहीं तो आपका काफी धन खर्च हो जाएगा। आपकी कोई खास डील फाइनल होते-होते अटक सकती है आपको अपनी किसी गलती को कार्यक्षेत्र में दोहराने से बचना होगा।
मकर दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। संतान की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को कल पर टालने से बचें। जो जातक नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने जीवनसाथी से कोई बात गुप्त रखें, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती हैं। आपकी तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी।
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यावसायिक मामलों में आप कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लें। आपका कोई पुराना जमीन-जायदाद से संबंधित मामला सुलझ सकता है। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर रखना होगा।
मीन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को लेकर भागदौड़ करनी होगी, तभी कोई फैसला आपके पक्ष में आ सकता है और कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। रचनात्मक कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपके मित्र आपके कामों में पूरा साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी, जिनको लेकर आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। जीवनसाथी को नई नौकरी के मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।