haryana: हरियाणा में मौसम तेजी से बदल रहा है. मंगलवार दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और आसमान में धुआं छा गया. किसी ने इसे स्मॉग कहा, तो किसी ने इसे गहरी धुंध बताया. मंगलवार की सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर से ढके नजर आए. जिसके चलते वाहनों पर लगाम लगी रही. कोहरे की वजह से हरियाणा में ठंड में भी इजाफा हुआ है. हालांकि वायु प्रदूषण से भी लोगों को काफी परेशानी हुई हैं.
हरियाणा मौसम अपडेट: जींद जिले में सुबह 9 बजे से पहले और शाम सात बजे के बाद दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही. स्मॉग के कारण आंखों में जलन महसूस हुई. हवा में प्रदूषण का स्तर यानी एक्यूआई अधिकतम 344 तक पहुंच गया और औसत 259 पर रहा. ये सेहत के लिए खतरनाक माना जा रहा है. मंगलवार को जींद का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में बारिश की संभावना: कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम का मिजाज कुछ बदल गया है. हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से बारिश की संभावना बढ़ गई है. यदि बारिश हुई तो वायु प्रदूषण कम हो जाएगा. लेकिन इसके विपरीत किसानों को परेशानी होगी. किसानों को चाहिए कि वो धान कटाई का काम जल्दी से करके गेहूं बिजाई करें. 15 नवंबर के बाद गेहूं की बिजाई में देरी होगी.
पहाड़ों में बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर: हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी दर्ज हुई है. उत्तरी पंजाब के एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है. जिससे हरियाणा में ठंड में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर के बाद से हरियाणा में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश से प्रदूषण में कमी आएगी.